ट्रष्ट के फैसले पर रामनगरी के संतो में खुशी की लहर

ट्रष्ट के फैसले पर रामनगरी के संतो में खुशी की लहर


 


अयोध्या। भव्य राम मंदिर की मांग करने वाले संतो ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को  धन्यवाद दिया।  ट्रस्ट ने राम मंदिर की ऊँचाई बढ़ाने की मांग पर किया विचार कर के अनुसार ए शिखर 128 की जगह अब 161 फिट होगाए इसपर जगतगुरु राम दिनेशाचार्य ने अपने बयान में कहा कि संतो के लिए प्रसन्नता की बात हैए ट्रस्ट को इसकेलिए  धन्यवाद ए अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ए महांमत्री चम्पत राय को धन्यवाद ए करोड़ो राम भक्तो की भावनाओ को ट्रस्ट ने समझाए संत समाज ने कोई मानक नही तय किया था ए लेकिन 128 फिट भगवान राम के साथ न्याय नही ए 161 फिट ऊँचाई संतो राम भक्तो की इक्षाओं को ट्रस्ट ने समझा ए राम मंदिर के साथ न्याय है ।
राशिकपीठाधिस्वर महंत जनमेजय शरण का बयान ए सभी धर्माचार्यों का मत था कि भव्य राम मंदिर बने ए देश विदेश के राम भक्त की मांग थी कि राम जी के अनुरूप भव्य मंदिर बने ए जिसे ट्रस्ट ने माना उनको धन्यवाद ए नव्य भव्य मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को साधुवाद ए ट्रस्ट इसे प्रतिमूर्ति रूप में प्रतिपादित करें ।