पांच गुम्बजों के गगनचुम्बी भव्यता से विश्वजनमानस के आकर्षण का केंद्र होगा श्रीराम मंदिर

पांच गुम्बजों के गगनचुम्बी भव्यता से विश्वजनमानस के आकर्षण का केंद्र होगा श्रीराम मंदिर
३३३


3 या 5 को पीएम मोदी कर सकते हैं भूमिपूजन


नन्द मोहन
अयोध्या। श्रीरामलला के भव्य मंदिर निर्माण का स्वप्न देखरहे रामभक्तो के लिए शनिवार का दिन खास रहा। क्योंकि आज रामनगरी में हुए श्रीराम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रष्ट का अहम वैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे मंदिर निर्माण को गति देेंने के साथ .साथ श्रीराम मंंदिर को विश्वप्रसिद्ध भब्यता देने पर भी फैसला लिया गया है। साथ ही वैठक में शिलान्यास के लिए पीएम को 3 व 5 अगस्त की निमंत्रण की तारीख भेजी गई है। मंदिर के नक्शे में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए अब मंदिर में 3 कई जगह 5 गुम्बद पर सर्व सहमति से निर्णय भी लिया गया है। इस क्रम में मंदिर की ऊंचाई भी अब प्रस्तावित नक्शे से ज़्यादा 161 फिट कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि आज रामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम वैठक सम्पन्न हुई है। यह वैठक रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण से जुड़े सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का रूपरेखा तैयार करने के शन्दर्भ में की गई है। ट्रष्ट की यह वैठक लम्बे समय से चली आ रही मंदिर की भव्यता व शिलान्यास की सभी अटकलों को दूर करने व मंदिर निर्माण को गति देने के लिए अहम रहा है। जैसा कि पहले से ही यह कयास लगाए जारहे थे किए मंदिर की भव्यता में यह वैठक चार चांद लगाने वाला होगाए ठीक वैसा ही फैशला आज ट्रष्ट के पदाधिकारियों ने सभी सनातनधर्मियों खुश करने के लिए लिया है। बता दे कि सदियों से भव्य राममंदिर का स्वप्न देख रहे राम भक्तों की मांग के अनुरूप ही 161 फिट ऊंचा व तीन की जगह पांच अलौकिक गुम्बज सहित विश्वप्रसिद्ध खूबसूरती प्रदान करने वाले मंदिर की डिजान के रूप में वर्तमान मंदिर के नक्शे को बदलने पर फैशला लिया गया है। साथ ही मंदिर के इस भव्य व दिव्य स्वरूप को साकार करने के लिए सबसे जरूरी शिलान्यास के लिए भी देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी को 3 या 5 अप्रेल को अयोध्या आगमन के लिए आमंत्रण भी दिया गया हैए जोकि भब्यता के अलौकिक विश्व प्रशिद्ध  मंदिर के गोलबल बनाने के लिए जरूरी भी है। 


मंदिर शिलान्यास पर आखरी फैशला पीएमओ ही करेगा
३३


दुनियां भर में प्रसिद्ध सनातन मान्यता की धुरी पर सनातन श्रीराममंदिर निर्माण के लिए जरूरी अहम महामंथन के सम्पन्न होने के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा किए भूमि पूजन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि भूमि पूजन आएए और इसकेलिए तिथि का भी सुझाव दिया गया हैए लेकिन अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय को ही करना है। देश की परिस्थितियां सीमाओं की परिस्थितियां कोरोना महामारी में समाज की परिस्थितियां च्डव् चिंतन करेगा कि भूमि पूजन कब किया जाए। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि  3 व 5 अगस्त तारीख भेजी गई भूमि पूजन के लिए प्रस्तावित है। 3 या 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या में करेंगे भूमि पूजन। उन्होंने मंदिर की भव्यता के शन्दर्भ में कहा कि बैठक में राम मंदिर के स्वरूप पर भी हुई चर्चा है। मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा तथा राम मंदिर तीन की बजाय अब पांच गुंबद बनाए जाएंगे। इसके बाद ट्रस्ट के सदस्य रामलला के दर्शन के लिए रवाना हो गए।