<no title>

कोविड 19 महामारी के दौरान  संस्था स्कूल स्पोर्ट्स कल्चरल एक्टिविटी एसोसिएशन अयोध्या द्वारा आयोजित पंचदिवसीय नेशनल वेबिनार कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।  आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पी0 के0 श्रीवास्तव जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। श्री श्रीवास्तव एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी यूपी एथलेटिक्स असोसिएशन  के पद पर सुशोभित है। आज समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मुकेश कुमार वर्मा एउपक्रीड़ा सचिव क्रीड़ा परिषदए डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एअयोध्या जी की गरिमामयी उपस्थिति रही और विशिष्ट अतिथि  के रूप में सनबीम स्कूल फैज़ाबाद  की प्रधानाचार्य  महिलाशक्ति श्रीमती स्वाति आचार्य ने भी अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की बेहतर  प्रस्तुति और परिचय की जिम्मेदारी ज्योत्सना सिंह ने निभाई और टेक्निकल सपोर्ट में  अजीत यादव ने योगदान किया। 
आज कार्यक्रम के अंतिम दिन क्वेश्चन और आंसर सत्र में खिलाड़ियों और श्रोताओं द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब भी एक्सपर्ट द्वारा दिया गया।   डोपिंग पर आज कुमार सौरव ने विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस पंचदिवसीय नेशनल वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में कुमार सौरवएआमिर खान और मोहम्मद शाहरुख ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
 आज कार्यक्रम  सत्र की शुरुआत महिला शक्ति  स्वाति आचार्य जी से हुई अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को डोपिंग से बचने की नसीहत दी। मुख्य अतिथि डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने इस वेबिनार को आज के समय बहुत ही आवश्यक और प्रासगिक बताया और कहाकि आज के समय मे ऐसे वेबिनार खिलाड़ियों के मार्गदर्शन हेतु बहुत ही आवश्यक है।खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए  कहाकि ऐसे कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा आयोजित करने की आज के समय में आवश्यकता  है जिससे खिलाड़ियों को इस समय अधिक से अधिक ज्ञानवर्धक हो सके।मुख्य अतिथि ने सफल कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति को बधाई भी दी और कहाकि इससे नई प्रतिभावों को आगे निकलने का अवसर मिलता है। और  कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पी के श्रीवास्तव ने कहा कि  ये वेबिनार निश्चित रूप से प्रेरणादाई हैएऔर आयोजन सचिव को बधाई देते हुए कहाकि  खिलाड़ियों को एथलेटिक्स में अगर कोई समस्या है तो वह मुझसे सीधे संपर्क कर सकते है।  उनकी समस्या को हरस्तर से हल किया जाएगा।अपने सम्बोधन में समय और परिस्तिथि  को देखते हुए यह पांच दिवसीय वेबिनार अपने लक्ष्य को प्राप्त कर इस कार्यक्रम में जुड़े सभी खिलाडियों और छात्रों को प्रेरित करेगा द्य       
स्कूल स्पोर्ट्स - कल्चरल एक्टिविटी असोसिएशन संस्था के  संस्थापक और इस वेबिनार के आयोजन सचिव 
रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस वेबिनार में  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी वक्ताओंए कुमार सौरवएआमिर खान एमोहम्मद शाहरुखए अध्यक्ष पी के श्रीवास्तवएकोषाध्यक्षए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडियाए मौजूद मुख्य अतिथि डॉ मुकेश वर्मा सर ए उप क्रीड़ा सचिवएअवध विश्वविद्यालयए अयोध्याए स्वाति आचार्य मैंम प्रधानाचार्य सनबीम स्कूल फैज़ाबादए शमशाद निसार आज़मी सँयुक्त सचिव यूपीऐऐएसिद्धार्थ कृष्णा अंतरराष्ट्रीय धावकए मोहम्मद दानिश  मोहसिन एनआईएस कोचएअजय कुमार राय कोचए और मनी राम पटेल  अंतरराष्ट्रीय धावक व उपस्थित सभी कोचए खिलाड़ियों और श्रोताओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।