कोरोना संक्रमण और सावधानियां.
1. जब तक बहुत जरूरी ना होएभीड़ से हमेशा परहेज रखें।
2. बीमारए खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों से दूरी बनाए रखें।
3. खुद को खांसी या बुखार यह सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी डॉक्टर से राय ले या हेल्पलाइन 1075 पर संपर्क करें।
4. हाथ और खुले अंगों को बहते पानी में कम से कम 20 सेकंड तक जितनी बार हो सके धोएं।
5. अफवाहों पर ध्यान न देकर किसी भी शंका को दूर करने के लिए 91.11.23 97 80 46 पर कॉल करें या www.mohfw.gov.in पर लॉग इन करें।
6. इस बात का हमेशा ध्यान रखें की कोरोनावायरस का शिकार कोई भी हो सकता है।
कोरोना महामारी के प्रति केंद्र सरकार आदि द्वारा विभिन्न तरीके से निरंतर अब तक सचेत किया जा रहा है फिर भी जिन राज्यों या जिन लोगों ने नियमों की अनदेखी कीए आज भी पछता रहे हैं।लाक डाउन कि छूट के बाद लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां अब तक लगातार उड़ाई जा रही हैं।स्वरूप यह महामारी इतनी विकराल रूप लेती जा रही है जिसकी हमने कल्पना नहीं की होगी।इस खतरनाक वायरस का संक्रमण तब तक काबू में नहीं आ पाएगा जब तक हर एक आदमी सावधानियों के प्रति हमेशा सचेत रहने लगेगा।लोगों द्वारा कम से कम इतना सावधान तो रहना ही चाहिए कि सामाजिक और शारीरिक दूरी से परहेज रखें और मास्क का उपयोग करना न भूलें।लेकिन यह बात बहुत चिंता जनक है कि लोगों द्वारा सावधानी के नियमों की अनदेखी बसों दुकान एवं भीड़ की जगहों पर खुलेआम देखा जा सकता है।लगता है सरकार ने भी अब ऐसे लोगों को इनके हाल पर ही छोड़ दिया है।जबकि अभी भी कुछ ऐसे कड़े नियम होने चाहिए कि लोग मजबूर होकर सावधानी के नियमों का पालन अवश्य करें।अन्यथा प्रतिष्ठानों की समय पाबंदी या रात्रि कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं निकलेगा।
’ब्रह्म देव मिश्र।
कोरोना संक्रमण और सावधानियां.